टॉप न्यूज़फीचर्डराजनीतिराष्ट्रीय

त्रिपुरा में कांग्रेसियों ने की बगावत

rahul-gandhi-and-sonia-gandhiएजेंसी/ अगरतला : अरुणाचल और उत्तराखंड के बाद अब त्रिपुरा में कांग्रेसियों ने बगावत कर दी है. कांग्रेस के 10 में से 6 विधायकों ने कांग्रेस छोड़कर ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस में शामिल होने का फैसला किया है. विपक्ष के नेता सुदीप राय बर्मन की अगुआई में सभी विधायकों ने विधान सभा अध्यक्ष रामेंद्र चन्द्र देबनाथ को अपना त्यागपत्र सौंप दिया.

अध्यक्ष को सौंपे गए पत्र में सुदीप राय बर्मन, आशीष कुमार साहा, दिलीप सरकार, परनजित सिंघा राय, दिबा चाँद्रा हरांगख्वाल और बिस्वा बंधु सेन शामिल है, जबकि एक अन्य कांग्रेस विधायक जितेन सरकार कांग्रेस से इस्तीफा देकर सत्ताधारी सीपीएम के साथ जाने की घोषणा कर चुके हैं.

7 कांग्रेस विधायकों के इस्तीफा दे दिए जाने से अब मुख्य विपक्षी दल टीएमसी हो गई है. गौरतलब है कि 60 सदस्यों वाली त्रिपुरा विधान सभा में सत्तासीन सीपीएम के 49 विधायक हैं. अब विधान सभा में कांग्रेस के मात्र 3 विधायक बचे हैं .

Related Articles

Back to top button