‘थप्पड़’ वाले बयान पर मचा बवाल, नारायण राणे बोले- मैं कोई आम आदमी नहीं हूं, जवाब देना जानता हूं
मुंबई: महाराष्ट्र के नासिक में बीजेपी दफ्तर पर पत्थरबाजी का मामला सामने आया है। पत्थरबाजी का आरोप शिवसेना कार्यकर्ताओं पर लगा है। केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता नारायण राणे के बयान पर विवाद होने के बाद ये घटना सामने आई है। उधर, नासिक पुलिस राणे की गिरफ्तारी के लिए निकल गई है।
दरअसल, नारायण राण ने हाल ही में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को लेकर एक बयान दिया था। इस बयान में उन्होंने ठाकरे की आलोचना करने के साथ ही उन्हें ‘थप्पड़’ तक मारने की बात कह डाली थी। राणे के इस बयान के बाद उन पर एफआईआर दर्ज की गई है। जिसके बाद आज नासिक पुलिस राणे की गिरफ्तारी के लिए रत्नागिरी के लिए निकल चुकी है। नासिक पुलिस कमिश्नर ने दीपक पांडे ने नारायण राणे की गिरफ्तारी के आदेश दिए हैं जिसके बाद पुलिस टीम वहां के लिए निकली है।
उधर, नारायण राणे पर शिवसेना कार्यकर्ताओं का गुस्सा भी देखने को मिला है। बताया जा रहा है कि नासिक में बीजेपी दफ्तर पर पत्थरबाजी की गई है। पत्थरबाजी की तस्वीरें भी सामने आई हैं। आरोप है कि शिवसेना कार्यकर्ताओं ने ये पत्थरबाजी कर अपना गुस्सा जाहिर किया है। दर्ज एफआईआर और गिरफ्तारी के आदेश के मामले में नारायण राणे ने कहा कि मुझे इस बात की कोई जानकारी नहीं है कि मेरे खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। मैं कोई आम आदमी नहीं हूं और ना ही मैंने कोई अपराध किया है। मैं किसी को जवाबदेह के लिए बाध्य नहीं हूं। मीडिया का आदर कर रहा हूं इसलिए जवाब दे रहा हूं। मैंने कोई गुनाह नहीं किया है। पत्थरबाजी करना कोई मर्दानगी नहीं है। मेरे खिलाफ आदेश निकाले हैं ये क्या कोई राष्ट्रपति हैं क्या।
बता दें, महाराष्ट्र के अलग अलग शहरों में शिवसेना नारायण राणे के खिलाफ प्रदर्शन कर रही है। औरंगाबाद में शिवसैनिकों ने नारायण राणे के ख़िलाफ़ प्रदर्शन किया। हज़ारों शिवसैनिकों ने नारायण राणे के ख़िलाफ़ जमकर नारेबाज़ी की। चिपलून में राणे के कार्यक्रम में भी जमकर हंगामा हुआ। यहां राणे के समर्थक और शिवसेना के कार्यकर्ता आपस में भिड़े गए।