थोक महंगाई दर अप्रैल में 0.34 फीसदी
एजेंसी/ देश की थोक महंगाई दर अप्रैल में नकारात्मक से सकारात्मक दायरे में आते हुए 0.34 फीसदी दर्ज की गई, जो मार्च में नकारात्मक 0.85 फीसदी और एक साल पहले समान अवधि में नकारात्मक 2.43 फीसदी थी. यह जानकारी सोमवार को जारी आधिकारिक आंकड़े में दी गई.
लगातार 17 महीने नकारात्मक दायरे में रहने के बाद थोक मूल्य सूचकांक (डब्ल्यूपीआई) पर आधारित थोक महंगाई दर वैश्विक कमोडिटी मूल्यों में वृद्धि के चलते सकारात्मक दायरे में आई है.
पिछले साल अप्रैल में प्राथमिक वस्तुओं की महंगाई 2.34 फीसदी और विनिर्मित वस्तुओं की महंगाई 0.71 फीसदी बढ़ी, वहीं ईंधन उपसूचकांक में 4.83 फीसदी गिरावट आई. खाद्य महंगाई दर 4.23 फीसदी रही, जो मार्च में 3.73 फीसदी थी, वहीं खनिज मूल्यों में 27.2 फीसदी गिरावट दर्ज की गई. उल्लेखनीय है कि उपभोक्ता मूल्य सूचकांक(सीपीआई) या उपभोक्ता महंगाई दर अप्रैल में बढ़कर 5.39 फीसदी हो गई, जो मार्च में 4.83 फीसदी थी.
महंगाई दर में यह वृद्धि और मानसून के आगमन में होने वाली देरी को देखते हुए अगले महीने के शुरू में भारतीय रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समीक्षा में दर में कटौती की उम्मीद नहीं की जा सकती है.