एजेंसी/ Sonakshi Sinha अब तक बॉक्सर और गांव की गोरी जैसे किरदार निभा चुकी हैं, लेकिन अब वो पहली बार फिल्म ‘Noor’ में स्टाइलिस्ट जर्नलिस्ट का किरदार निभाने जा रही हैं. अपने इस लुक में Sona झोला-बैग लिए यंग-एज राइटर के किरदार में दिख रही हैं. हाल ही में उन्होंने अपने बर्थडे पर अपनी इस फिल्म का FLASH वीडियो शेयर किया. इसमें उनके किरदार की झलक देखने को मिल रही है. ये किरदार पाकिस्तानी जर्नलिस्ट-राइटर Saba Imtiaz की 2014 में आई नोवल ‘Karachi You’re Killing Me!’ के एक कैरेक्टर Ayesha Khan पर बेस्ड है. फिल्म में Sonakshi का अंदाज़ देखने लायक है.
खबर हैं कि कॉमेडियन Kanan Gill भी इस फिल्म में नज़र आने वाले हैं, जो Noor के लव इंटरेस्ट बनेंगे. अगर आपने अभी तक इन्हें नहीं देखा है तो हम आपको Kanan की क्यूटनेस दिखाते हैं.
Back to top button