ज्ञान भंडार

दरभा में ग्राम सुरक्षा समिति अध्यक्ष की नक्सलियों ने की हत्या

naxal_kill_man_in_darbha_2016115_155847_05_11_2016दरभा, जगदलपुर। दरभा के ग्राम पंचायत सौतनार के नामा पारा निवासी ग्राम सुरक्षा समिति अध्यक्ष सामनाथ के घर देर रात नक्सलियों ने धावा बोला। उन्होंने धारदार हथियार से हमला कर निर्ममता पूर्वक सामनाथ की हत्या कर दी।

सामनाथ की पत्नी विमला और मां गागरी ने बताया की नक्सलियों ने आकर सामनाथ को घर से बाहर बुलाया था। सामनाथ के घर के बाहर न आने पर दरवाजे पर जोर जोर से धक्का दिया उसके पश्चात दरवाजे को तोड़ कर अंदर आ गए। इसके सामनाथ को घर से बाहर निकाल कर गला रेतकर हत्या की कर दी। लाश को घर के बाहर फेंक दिया।

सामनाथ ने लगभग तीन वर्ष पहले नक्सलियों से परेशान होकर सौतनार में हडमा राम, हिडमा, सोमारु, नीरज, डोमुराम, सन्नू, बलराम, सुखराम, भीमा के साथ मिलकर सौतनार के कूपिडिह, नामा, काचीररास, मडकामिरास, कोदाभाटा आदि गांव के युवाओं के साथ ग्राम सुरक्षा समिति का गठन किया था। जिसमे लगभग 500 सदस्य हैं, ये सभी प्रति दिन रात्रि गश्त कर सुबह घर वापस आकर अपना कार्य करते थे।

गुरुवार को सामनाथ को पुत्र प्राप्ति हुई थी, जिसके कारण वह सुरक्षा हेतु अपने साथियों के साथ ना जाकर घर में ही रूक गया था। जिससे मौका पाकर नक्सलियों ने इस वारदात को अंजाम दिया।

बलराम नामक राज मिस्त्री ने बताया की हम लोग बॉदावाडा में शौचालय निर्माण कर रहे थे। एक अज्ञात व्यक्ति ने आकर हम लोगों को कहा की तुम नामा निवासी हमारी पार्टी के खिलाफ काम करते हो तुम लोग नदी के इस पार मत आया करो। बीस लोगों की सूची बनाई गई है एक-एक करके सबको निपटाना है। सामनाथ की हत्या के बाद गांव वालो ने तीन संदिग्धों को पकड़ कर पुलिस के हवाले किया है।

 

Related Articles

Back to top button