दर्शक नए हिमेश को देखेंगे,फिल्म ‘तेरा सुरूर’ में : हिमेश रेशमिया
![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2016/03/images-6.jpg)
दस्तक टाइम्स एजेंसी/ संगीत निर्देशक और कलाकार हिमेश रेशमिया ने कहा कि मैंने महान कलाकार नसीरुद्दीन शाह और कबीर बेदी से सीख लेकर पिछले एक साल में कड़ी मेहनत की है।
रेशमिया ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि ‘दर्शक उनकी आने वाली फिल्म ‘तेरा सुरूर’ में नए हिमेश रेशमिया को देखेंगे। पिछले एक साल में नसीरुद्दीन शाह और कबीर बेदी जैसे महान कलाकारों से बहुत कुछ सीखा है।’
रेशमिया उनकी आने वाली फिल्म तेरा सुरूर के प्रमोशन के सिलसिले में फराह करीमई सहित अन्य कलाकारों के साथ आज जयपुर आए थे। उन्होंने कहा कि मेंने इस फिल्म के लिए अपना 20 किलो वजन कम किया है। अभी तक के अपने फिल्मी सफर के बारे में उन्होंने कहा कि फिल्म इंडस्ट्री में वे भाग्यशाली हैं, जो इस मुकाम पर पहुंचे हैं और इस सफलता में बॉलीवुड कलाकार सलमान खान की भूमिका महत्वपूर्ण है।
उन्होंने कहा, ‘सलमान फिल्म इंडस्ट्री में मसीहा हैं, उन्होंने सलमान से फिटनेस सहित कई महत्वपूर्ण टिप्स ली है।’ इससे पहले रेशमिया ने साथी कलाकारों के साथ अपनी आने वाली फिल्म की सफलता के लिए अजमेर के ख्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती की दरगाह पर दुआ मांगी।