दही और केले से करे बालो को कंडीशनर
अगर आपके बाल ड्राई और बेजान है और आप अपने बालो को लंबे, चमकदार और सुंदर बनाना चाहती है तो घर में फलों से बना कंडीशनर इस्तेमाल कर सकती है. फलों से बना कंडीशनर आपके बालों को सुन्दर, लम्बा और चमकदार बना सकता है.
केले के छिलके दिलाते है मुहांसो और दाग-धब्बों से छुटकारा
1-शहद और खूबानी दोनों ही बालो के लिए बहुत फायदेमंद होते है. शहद और खुबानी का कंडीशनर बनाने के लिए खूबानी के का तेल में थोड़ा सा शहद मिलाकर पीस ले. अब इस पेस्ट को अपने बालों में अच्छे से लगा लें, फिर आधे घंटे बाद बालों को ठंडे पानी से धो लें. इस पेस्ट का इस्तेमाल करने से आपके बालों में काफी चमक आ जाएगी.
जामुन कैसे रखता है आपके को रोगमुक्त दांतो , जानें……….
2-अगर आपके बाल रूखे है तो आपके लिए दही और केले से बना कंडीशनर बहुत फायदेमंद होता है. इसे अपने बालो पर लगाने के लिए दही और ऑलिव ऑयल को मिलाकर एक पेस्ट बना ले. अब इस पेस्ट को आप अपने बालो की जड़ो में लगाएं और फिर दो घंटे के बाद इस पेस्ट को ठंडे पानी से धो लें.