फीचर्डराष्ट्रीय

दही हांडी उत्सव, पर राज ठाकरे ने सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन्स को ना मानने का ऐलान

Raj-Thackeray2नई दिल्ली :आज से मुंबई में दही-हांडी उत्सव की शुरुआत हो रही है। इस बार दही हांडी उत्सव सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइंस के तहत मनाया जाएगा। मुंबई पुलिस ने सभी पंडालों को हिदायत दी है कि वो अदालत की गाइड़लाइन के तहत ही उत्सव मनाएं।

सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के मुताबिक दही हांडी उत्सव में 18 साल से कम उम्र के बच्चे भाग नहीं ले सकेंगे। वहीं पिरामिड की ऊंचाई भी 20 फीट से ज्यादा नहीं होगी।

इस बीच महाराष्ट्र नव निर्माण सेना के अध्यक्ष राज ठाकरे ने सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन्स को ना मानने का ऐलान किया है। राजठाकरे ने गोविंदाओं से अपील की है कि वो जिस तरह से पहले दही हांडी खेलते थे। उसी तरह से इस बार भी खेलें।

एमएनएस के इस विरोध के बाद पुलिस सतर्क हो गई है। पुलिस के मुताबिक सुप्रीम कोर्ट के आदेश को नहीं मानने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

 

Related Articles

Back to top button