
बरेली। बरेली के नवाबगंज क्षेत्र में दहेज की खातिर ससुरालियों ने बीती रात गाव रिछोला चौधरी में आठ माह की गर्भवती सुनहरा बी (28) पत्नी लियाकत को नाले में डुबोकर मौत के घाट उतार दिया। घटना को हादसे का रूप देने को पति अस्पताल में भर्ती हो गया। पति का कहना था कि वह कस्बा नवाबगंज से लौट रहा था कि रास्ते में बाइक अनियंत्रित होकर नाले में गिर गई। पानी में डूबने से पत्नी की मौत हो गई। सूचना पर बेटी की ससुराल पहुंचे मायके वालों ने पति समेत पाच लोगों के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई है।