दहेज़ लोभियो को बंधक बनाकर लगाया जुर्माना
मुज़फ्फरनगर: मुज़फ्फरनगर में दूल्हे के पिता को अतिरिक्त दहेज मांगना इतना महंगा पड़ा कि बेचारे दूल्हे को ही दहेज मांगने का जुर्माना देना पड़ गया। इतना ही नही दूल्हे सहित पूरी बारात को घंटो तक भूखे प्यासे गाँव मे बंधक भी बनाकर रखा गया। बाद में पुलिस की जानकारी में जब मामला आया तो पुलिस ने स्थानीय ग्राम प्रधान की मद्दद से गांव की पंचायत के मामले का निस्तारण कराया तो बेचारे भूखे, प्यासे दूल्हे ओर बारातियो को 7 लाख रुपये देने के आर्थिक दण्ड दिया गया और रुपये देने के बाद ही बंधन मुक्त करने का फरमान सुनाया गया। ये फैसला पंचायत में पुलिस की मौजूदगी में ही लिया गया। और बेचारी पुलिस को पंचायत के फैसले को ही सही मान कर अपने कदम पीछे हटाने पड़े। भले ही दहेज के दानवों के लालच ने दुल्हन के हाथों में लगी मेहंदी के रंग को फीका करने का प्रयास किया हो लेकिन मुज़फ्फरनगर के थाना तितावी क्षेत्र के सहोजनी जाटान गांव में पंचायत के फैसले ने दहेज लोभियों को सबक जरूर सिखाया हैं। हालांकि दुल्हन ने भी ऐसे दहेज लोभी परिवार में रिश्ता जोड़ने से साफ इंकार कर दिया। ओर शादी से इनकार कर दिया।
आपको बता दें, कि रविवार को थाना चरथावल क्षेत्र के गांव मथुरा निवासी अजयवीर पुत्र ज्ञान सिंह बारात लेकर थाना तितावी क्षेत्र के गांव सहोजनी जाटान सोमपाल की पुत्री सीमा के यहां पहुंचा था बारात नाश्ता पानी कर घुड़चढ़ी करते हुए सोमपाल के दरवाजे पर पहुंची तो दूल्हे अजयवीर के पिता ज्ञान सिंह ने अतिरिक्त दहेज़ की मांग शुरू कर दी। लड़की पक्ष के लोग काफी देर तक दूल्हे के पिता की खुशामद करते रहे लेकिन दहेज़ लोभी दूल्हे का पिता नहीं माना। जब बात दुल्हन सीमा तक पहुंची तो सीमा ने बहादुरी दिखाते हुए शादी से साफ इंकार कर दिया। उसके बाद लड़की के परिजनों और ग्रामीणों ने पूरी बारात को बंधक बना लिया। मौके पर पुलिस भी पहुंची, लड़का पक्ष और लड़की पक्ष के विवाद में पंचायत ने दहेज़ के दानवो पर 7 लाख रुपये का आर्थिक दण्ड लगाया और रुपये देने के बाद ही बंधन मुक्त करने का फरमान सुनाया गया। हालाँकि उल्टा दांव देखकर दूल्हे का पिता सबसे हाथ जोड़कर माफ़ी मांगता फिरता रहा लेकिन बहादुर दुल्हन ने शादी से साफ मना कर दिया।