फीचर्ड
दिलीप कुमार बीमार, अस्पताल में भर्ती
मुंबई: ट्रेजडी किंग के नाम से मशहूर हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार को सर्दी, जुकाम और फेफडों में संक्रमण की शिकायत के बाद शनिवार को लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया। लीलावती अस्पताल के चिकित्सकों ने बताया कि दिलीप कुमार (92) को निमोनिया के इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। वह खांसी और जुकाम से पीड़ित हैं। चिकित्सकों ने बताया कि उन्हें एंटीबायोटिक दवाइयां दी जा रही हैं। अभिनेता को पिछले साल सितंबर में दिल का दौरा पड़ने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उन्होंने ‘देवदास’, ‘मधुमती’, ‘मुगल-ए-आजम’ और ‘गंगा जमुना’ जैसी फिल्मों में यादगार भूमिकाएं निभाई हैं। एजेंसी