BREAKING NEWSदिल्ली

दिल्ली-एनसीआर में डीजल जैनरेटर के प्रयोग पर बैन

नई दिल्ली : बढ़ते वायु प्रदूषण के मद्देनजर देश की राजधानी दिल्ली और दिल्ली से सटे एनसीआर में डीजल जेनरेटर के प्रयोग पर बैन लगा दिया गया है। आज से ग्रेडेड रेस्पॉन्स एक्शन प्लान लागू हो चुका है। दरअसल अभी तक सिर्फ दिल्ली में ही जेनरेटर चलाने पर प्रतिबंध लगाया जाता था, लेकिन इस बार एनसीआर में भी यह नियम लागू किया गया है। नियम लागू होने के बाद नोएडा, गुरुग्राम, ग्रेटर नोएडा, फरीदाबाद और गाजियाबाद में डीजल जेनरेटर नहीं चलेंगे। हालांकि एनसीआर के शहरों की दलील है कि उनकी तैयारी नहीं है, इसलिए इस बार भी छूट दी जाए।

जेनरेटर के प्रयोग पर बैन के लिए सभी हाउसिंग सोसाइटियों में नोटिस लगा दिए गए हैं, लेकिन कुछ ऐसी सेवाएं हैं जिनकों इससे छूट मिलेगी. ये सेवाएं हैं – दिल्ली-एनसीआर के सभी अस्पताल, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली एयरपोर्ट, हाउसिंग सोसाइटियों के लिए लिफ्ट। डीजल जेनरेटर सेट पर प्रतिबंध को लेकर पहली बार दिल्ली के साथ-साथ एनसीआर के शहरी क्षेत्रों को भी शामिल किया जा गया है। साथ ही होटल, रेस्तरां और ढाबों में कोयला और लकड़ी जलाने पर भी रोक रहेगी।

Related Articles

Back to top button