टॉप न्यूज़दिल्लीराष्ट्रीय

कल पेश होगा दिल्ली सरकार का बजट – केंद्रीय गृह मंत्रालय ने दी मंज़ूरी

नई दिल्ली : दिल्ली सरकार का बजट कल पेश होगा । केंद्रीय गृह मंत्रालय ने मंगलवार को बजट 2023-24 (Budget 2023-24) को मंज़ूरी दे दी। यह मंज़ूरी दिल्ली सरकार को भेज दी गई है। गृह मंत्रालय द्वारा ये कदम आप सरकार से स्पष्टीकरण मांगने के एक दिन बाद आया है।

सूत्रों ने बताया, “दिल्ली वार्षिक बजट 2023-24 को गृह मंत्रालय ने मंजूरी दे दी है। दिल्ली सरकार को इसे विधानसभा में पेश करने की मंजूरी दे दी गई है।” दिल्ली के वित्त मंत्री कैलाश गहलोत ने मंगलवार को कहा कि इस मुद्दे पर आप सरकार और केंद्र के बीच विवाद के बीच बजट फाइल को मंजूरी के लिए गृह मंत्रालय को फिर से भेजा गया । बता दें कि गृह मंत्रालय ने दिल्ली सरकार के बजट प्रस्ताव में विज्ञापन के लिए अधिक आवंटन और बुनियादी ढांचे और अन्य विकास कार्यों के लिए अपेक्षाकृत कम धन के आवंटन को लेकर सवाल उठाये थे।

दिल्ली का बजट होल्ड पर रखे जाने के बाद सीएम अरविंद केजरीवाल ने केंद्र सरकार पर गुंडागर्दी करने का आरोप लगाया था। सूत्रों ने कहा कि आप सरकार ने बुनियादी ढांचे के विकास की तुलना में विज्ञापन और प्रचार के लिए अपेक्षाकृत अधिक धन आवंटित किया है। अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली सरकार ने आरोपों का खंडन किया और पार्टी ने कहा कि कुल बजट का आकार 78,800 करोड़ रुपये था, जिसमें से 22,000 करोड़ रुपये बुनियादी ढांचे पर खर्च के लिए है। साथ ही विज्ञापनों पर सिर्फ 550 करोड़ रुपये खर्च के लिए रखे गए थे।

Related Articles

Back to top button