दिल्ली
दिल्ली-एनसीआर में दोपहर में हुआ अंधेरा, हल्की बारिश से गिरा पारा
पहले धुंध, उसके बाद उमस भरे मौसम और फिर हुई हल्की बारिश ने दिल्ली में हो रहे गणतंत्र दिवस के फुल ड्रेस रिहर्सल में विलेन की भूमिका निभाई। यही नहीं खराब दृश्यता की वजह से ट्रेनों के संचालन पर भी असर पड़ा और यह देरी से चल रही हैं।मेट विभाग के एक अधिकारी ने जानकारी दी कि आज दिल्ली का अब तक न्यूनतम तापमान 9.4 डिग्री सेल्सियस है जो सामान्य से 2 डिग्री ऊपर है। हालांकि बारिश होने के बाद तापमान में गिरावट आई है।
सुबह 11 बजे के करीब और फिर दोपहर डेढ़ बजे दिल्ली-एनसीआर का मौसम बदला और जगह-जगह पर हल्की-फुल्की बूंदा-बांदी हुई। जिस वजह से मौसम खुशनुमा होने के साथ ही दिन में अंधेरा सा छा गया।
मौसम विभाग के विभाग के अनुसार आज दिन का अधिकतम तामपान 21 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है। आज सुबह 6 बजे के करीब उत्तरी दिल्ली में चलने वाली करीब 16 ट्रेनें रद्द कर दी गईं। 23 ट्रेनें देरी से चलीं वहीं दो को रिशिड्यूल किया गया।