दिल्ली
दिल्ली एयरपोर्ट पर रेडियोएक्टिव पदार्थ लीक होने से मचा हड़कंप,
दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट के कार्गो टर्मिनल पर रेडियोएक्टिव पदार्थ लीक होने की खबर के बाद हड़कंप मच गया। जिसके बाद पुलिस की मदद से पूरे इलाके को खाली कराया गया।
जबकि एनडीआरएफ और फायर ब्रिगेड की टीम भी कार्गो टर्मिनल पर पहुंची थी। हालांकि जांच के बाद अधिकारियों ने किसी भी खतरे की आशंका को खारिज कर दिया।
जांच के बाद अधिकारियों ने जानकारी दी कि यह लीक कैंसर की दवाइयों से हुआ था और खतरे की कोई बात नही है।
ये दवाइयां एयर फ्रांस के विमान से ले जायी जा रही थी। एक अधिकारी के मुतबाकि रेडियोएक्टिव लीक बहुत मामूली था और इसे लेकर फिक्र की कोई बात नहीं है।
इससे पहले परमाणु ऊर्जा नियामक बोर्ड के अधिकारियों ने इस खबर की पुष्टि करते हुए बताया था कि यहां एक पैकेज में लीक हुआ है।