दिल्लीराजनीति

दिल्ली : कम सैलरी के कारण कुंआरे हैं AAP के विधायक, वेतन बढ़ाने की लगाई गुहार

दिल्ली विधानसभा में शुक्रवार को बजट सत्र के दौरान विधायकों का वेतनबढ़ाने का मुद्दा गूंजा. हर मुद्दे पर विरोध करने वाले विपक्षी विधायक भी इस मुद्दे में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी के साथ सुर मिलाते नजर आए. करोल बाग के विधायक विशेष रवि ने सदन में मुद्दा उठाया कि दिल्ली के विधायकों को देश के अन्य विधायकों से कम वेतन मिल रहा है और कम वेतन के कारण ना केवल विधायकों को अपना घर चलाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, बल्कि कम सेलरी के कारण कई विधायकों की शादी तक नहीं हो पा रही है.दिल्ली : कम सैलरी के कारण कुंआरे हैं AAP के विधायक, वेतन बढ़ाने की लगाई गुहार

विशेष रवि ने ज़ी न्यूज को बताया कि दिल्ली में विधायकों को इस समय 12 हजार रुपये वेतन और भत्ते आदि मिलाकर 53,500 रुपये मिल रहे हैं. उन्होंने बताया कि इसी भत्ते में ऑफिस का खर्च, विधानसभा में घूमने-फिरने, जो लोग उनसे मिलने आते हैं उन पर होने वाला खर्च और टेलीफोन आदि सभी खर्चे शामिल हैं. उन्होंने बताया कि जनता की सेवा के लिए एक विधायक का भत्ते के अलावा उसके वेतन का बड़ा हिस्सा भी खर्च हो जाता है. इसके कारण उन्हें घर चलाने में भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. 

Related Articles

Back to top button