दिल्ली के चार युवकों की हत्या करके कार में फूंका
![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2015/01/delhi-murder.jpg)
नई दिल्ली। दिल्ली के नजफगढ़ इलाके में नए साल का जश्न मनाने घर से निकले चार युवकों के शव गुरुवार को हरियाणा के झज्जर में उनकी कार से बरामद हुए। झज्जर पुलिस के अनुसार, चारों की हत्या के बाद उनके शव कार में डालकर उन्हें गाड़ी समेत फूंक दिया गया। परिजनों के अनुसार, इस हत्याकांड का कारण रंजिश है। नजफगढ़ के मित्राऊं गांव निवासी सुधीर गहलोत, संदीप गहलोत, मनीष और समसपुर गांव का नाबालिग दीपक डागर मित्राऊं गांव में नए साल का जश्न मना रहे थे। बाद में वे कार से घूमने निकल गए। जानकारों के मुताबिक, रात में सुधीर ने अपने भाई भुपेश को फोन कर गांव के ही दो युवकों से लड़ाई होने की सूचना दी। भुपेश मौके पर पहुंचा तो कोई नहीं मिला। युवकों के फोन भी बंद आ रहे थे। गुरुवार सुबह झज्जर पुलिस ने परिजनों को बताया कि उनके क्षेत्र के ईस्सरहेड़ी गांव के पास एक कार से चारों के जले हुए शव मिले हैं। परिजनों ने इस हत्याकांड में उन दो युवकों पर ही शक जाहिर किया है, जिनका जिक्र सुधीर ने भाई से किया था।