फीचर्डराज्यराष्ट्रीय

दिल्ली के लोगों को मॉनसून के लिए अभी करना पड़ेगा थोड़ा और इंतजार: IMD

मुंबई: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के लोगों को पिछले कुछ दिनों से मॉनसून का इन्तज़ार है ताकि बारिश शुरू हो और दिल्ली का मौसम खुशनुमा हो जाये. लेकिन फिलहाल मौसम जानकारों से मिली जानकारी के मुताबिक अभी दिल्ली में मानसून आने में 5-7 दिन का और समय लग सकता है. मौसम विभाग से मिली ताज़ा जानकारी के मुताबिक मानसून की रफ्तार अब धीमी हो गई है.

इसका मतलब है कि 13 और 14 तारीख तक मॉनसून का जो प्रोग्रेस था वह सुस्त हो गया है. मॉनसून का जो भी प्रोग्रेस पिछले दिनों देखा गया उसमें दिल्ली, पंजाब, हरयाणा में यह प्रोग्रेस नही हुआ. दिल्ली में तकरीबन 27 जून और राजस्थान में 1 जुलाई तक मानसून के पूरी तरह आने के अनुमान है. हालांकि, गुजरात दक्षिण राजस्थान मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश में मेरठ और अलीगढ़ तक मानसून का प्रोग्रेस अच्छा हुआ.

मौसम विभाग वैज्ञानिक डॉक्टर जीनामनी ने बताया कि क्या वजह है जो मानसून में देरी हो रही है. दरअसल पश्चिम वेस्टर्न डिस्टर्बेंस मानसून को एफेक्ट कर रहा है. यही कारण है कि मानसून का जो प्रोग्रेस दिल्ली पंजाब और हरयाणा में होना था वह अभी अगले 5-7 दिन तक नहीं होगा. अगर आस पास के इलाक़ो की बात करे तो आस पास भी अब बादल संवहन कही नही है.

ताज़ा जानकारी के हिसाब से अनुमान है कि दिल्ली में 27 जून को मॉनसून दस्तक दे सकता है. मॉनसून की रफ्तार अब धीमी हो गई है क्योंकि अरेबियन सी से लेकर महाराष्ट्र तक में बारिशें अब कम हो गई है. सेंट्रल इंडिया की अगर बात करे तो मध्य प्रदेश में भी अब बारिशें कम हो गई है. यह भी देखा जा रहा है कि ईस्ट यूपी और बिहार में भी अब बारिश में कमी आई है.

पिछले दिनों दिल्ली में भीषण गर्मी और उमस रही, जिससे परेशान दिल्लीवासियों को तकरीबन एक हफ्ता पहले कुछ राहत मिली थी. जब हल्की बारिश ने लोगो को भयंकर गर्मी से कुछ राहत दी. लेकिन दिल्ली के मौसम में गर्मी और उमस लगातार बरकरार है, जिससे राहत मानसून की झमाझम बारिश से ही मिलेगी. लेकिन फिलहाल मौसम में सुस्ती छाई हुई है और मानसून देरी से ही दिल्ली में दस्तक देगा.

Related Articles

Back to top button