State News- राज्य

दिल्ली में कोरोना के 50 नए मामले, एक की मौत

नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 50 नए मामले सामने आए हैं। वहीं, कोरोना संक्रमण दर 0.07 प्रतिशत पहुंच गई है। इस दौरान एक मरीज की मौत हुई है जिससे मरने वालों की कुल संख्या 25,069 हो गई।

यहां महत्वपूर्ण बात ये है कि पिछले तीन दिनों से, राष्ट्रीय राजधानी से कोई भी कोरोना संक्रमण संबंधित मृत्यु की सूचना नहीं मिली थी। इससे पहले 18 जुलाई, 24 जुलाई, 29 जुलाई, 02 अगस्त, 04 अगस्त और 08 अगस्त को भी यहां कोरोना से कोई मौत नहीं हुई थी।

फिलहाल राष्ट्रीय राजधानी में सक्रिय मरीजों की संख्या 478 हो गई है, जिनमें से होम आइसोलेशन में 164 मरीज हैं। सक्रिय कोरोना मरीजों की दर 0.03 प्रतिशत और रिकवरी दर 98.22 प्रतिशत हो गई है।

Related Articles

Back to top button