नई दिल्ली। कोहरे के कारण गुरुवार को भी इंदिरा गांधी इंटरनेशनल (आईजीआई) एयरपोर्ट पर विमान परिचालन प्रभावित है. खराब दृश्यता की वजह से 20 फ्लाइट देर से उड़ान भरेंगी. दिल्ली से शिमला, लेह और बागडोगरा जाने वाले विमान तय समय से देरी से उड़ान भरेंगे. खराब दृश्यता के कारण रेल सेवाएं भी बुरी तरह प्रभावित हुई हैं.
धुंध और घने कोहरे के कारण 14 ट्रेनें रद्द की गई और 60 ट्रेनें तय समय से देरी से चल रही हैं. इसके अलावा 18 ट्रेनों के समय में परिवर्तन किया गया है. इस मौसम के सबसे भयंकर कोहरे के कारण रविवार से बुधवार तक आईजीआई एयरपोर्ट पर पहुंचने और यहां से उड़ान भरने वाली करीब 500 घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानें प्रभावित हो चुकी हैं.
20 flights delayed at Delhi airport due to low visibility as fog shrouded the national capital pic.twitter.com/dmYozsSEmt
— ANI (@ANI) January 4, 2018
#UPDATE: Total 60 trains delayed, 18 rescheduled and 14 cancelled due to #fog in the national capital #Delhi
— ANI (@ANI) January 4, 2018
बता दें कि एयरपोर्ट से विमानों को उड़ान भरने के लिए रनवे पर दृश्यता सीमा कम से कम 125 मीटर होनी चाहिए और उतरने के लिए इसका न्यूनतम 50 मीटर होना आवश्यक है. गौरतलब है कि उत्तरी और पूर्वी भारत में ठंड का कहर थम ही नहीं रहा है, हाड़ कंपाने वाली इस ठंड का प्रकोप जारी है. राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, बिहार और ओडिशा समेत समूचे उत्तरी और पूर्वी भारत में घना कोहरा छाया हुआ है. इसके साथ ही राजस्थान के माउंट आबू में पारा शून्य के नीचे चला गया है जबकि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में घने कोहरे की वजह से विमान और रेल सेवाएं प्रभावित हो रही है.