नई दिल्ली : राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पिछले दो-तीन से हो रही बारिश एक बार फिर आफत बन गई। बारिश की वजह से दिल्ली के अशोक विहार फेज तीन इलाके में वर्षों पुरानी एक तीन मंजिला इमारत गिर गई। बताया जा रहा है कि इमारत के मलबे में 12 लोग फंस गए थे। बचाव टीमों ने इनमें से 9 घायलों को निकालकर अस्पताल पहुंचा दिया है। इनमेंं तीन बच्चे हैं। अन्य को निकालने का प्रयास जारी है। बहुमंजिला इमारत गिरने का ये मामला अशोक विहार फेज तीन अंतर्गत सावन पार्क के पास हुआ है।
बताया जा रहा है कि बिल्डिंग काफी पुरानी होने की वजह से इसकी हालत जर्जर थी। बावजूद इस बिल्डिगं में कुछ परिवार रह रहे थे। बुधवार सुबह बिल्डिंग अचानक भरभरा कर गिर गई। इससे बिल्डिंग में रह रहे लोगों को निकलने का मौका भी नहीं मिला। सूचना पाकर पुलिस और अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंच चुकी है। आपदा प्रबंधन टीम के लोग भी मौके पर पहुंच चुके हैं। बिल्डिगं का मलवा हटाकर उसे दबे लोगों को बचाने का प्रयास किया जा रहा है। मालूम हो कि इससे पहले भी बारिश की वजह से दिल्ली-एनसीआर में कई इमारतें धराशाई हो चुकी हैं।इस वजह से एक दर्जन से ज्यादा लोगों की मौत भी हुई है। बारिश के दौरान इमारतों के गिरने से होने वाले हादसों को रोकने के लिए दिल्ली समेत आसपास के शहरों में जर्जर भवनों को चिन्हित कर खाली कराने का अभियान शुरू किया गया था। बावजूद लगातार हादसे हो रहे हैं। अग्निशमन विभाग के अनुसार उन्हें सुबह 9:25 बजे हादसे की सूचना मिली है। सूचना में बताया गया कि अशोक विहार फेज-तीन के सावन पार्क में तीन मंजिला इमारत गिर गई है। सूचना पाकर आपदा प्रबंधन टीम के दमकल गाड़ियों व अन्य मशीनरी के साथ मौके पर भेज दिया गया है। टीमें राहत व बचाव कार्य में जुटी हैं। तीन मंजिला इमारत जिस इलाके में गिरी है वह काफी भीड़भाड़ वाला एरिया है। इस वजह से आसपास के कई घरों पर भी इसका असर पड़ा है। बिल्डिंग गिरने से आसपास के भी कई घर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए हैं। बचाव टीमें अब उन क्षतिग्रस्त भवनों की भी जांच कर रही हैं कि वह रहने के लिए सुरक्षित हैं या नहीं। उध, बिल्डिंग गिरने की सूचना के बाद मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई है, जिससे बचाव कार्य में बाधा पहुंच रही है।