
दस्तक टाइम्स/एजेंसी: नई दिल्ली: दिल्ली सरकार की ओर से 1984 के सिख विरोधी दंगों में मारे गए लोगों के परिवार वालों को 5-5 लाख रुपये मुआवज़े का चेक बांटा गया। दिल्ली के तिलक नगर के शहीद भगत सिंह पार्क में आयोजित कार्यक्रम में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने पीड़ित परिवारों को ये चेक सौंपे।
एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, करीब 2,600 पीड़ित परिवारों चेक बांटे जाने हैं। सरकार ने मुआवजे पर करीब 130 करोड़ रुपया खर्च होने का अनुमान लगाया है।
आपको बता दें कि पिछले साल केंद्र सरकार ने सिख विरोधी दंगों के पीड़ितों के लिए मुआवजे में पांच लाख रुपये की बढ़ोतरी का ऐलान किया था, लेकिन कुछ परिवारों को ही यह राशि मिल पाई। दिल्ली सरकार ने इस संबंध में केंद्र सरकार को पत्र लिखकर जल्द राहत राशि वितरित करने की मांग रखी थी। मामला विधानसभा में भी उठा था, लेकिन केंद्र के तरफ से राहत राशि न मिलने के बाद दिल्ली सरकार ने अपने राजस्व से यह राशि वितरित करने का फैसला किया।