राज्य

दिल्ली में 16 हजार कोविड बेड, इसमें सिर्फ 298 भरे हैं: स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन

नई दिल्ली: दिल्ली सरकार में स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा है कि कोविड बेड को लेकर किसी को चिंता करने की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि बड़े अस्पताल 70 से 80 फीसदी भरे हैं। अस्पतालों में 80 फीसदी बेड भर जाना कोई नई बात नहीं है। कभी-कभी 100 फीसदी बेड भी भर जाते हैं लेकिन ये गैर-कोविड को लेकर बात हो रही है। जहां तक ​​कोविड बेड का सवाल है तो 16 हजार में से 298 बेजड ऑक्यूपाइड हैं। यानी सिर्फ दो फीसदी बेड भरे हैं। इस तरह की रिपोर्ट आई हैं कि दिल्ली के अस्पतालों में बीते कुछ दिनों में भीड़ तेजी से बढ़ी है।

जिसके बाद अस्पतालों में 80 फीसदी बेड भर चुके हैं। दिल्ली एम्स और दूसरे सरकारी अस्पतालों में मरीजों के लिए वेटिंग बढ़ गई है। इन रिपोर्ट्स के बाद दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन का ये बयान आया है। बता दें कि इन दिनों दिल्ली में कोरोना के काफी कम मामले सामने आ रहे हैं और राजधानी में एक्टिव केस 500 से भी कम हैं।

सत्येंद्र जैन ने हाल ही में कहा था कि कोरोना की तीसरी लहर से निपटने के लिए पिछले अनुभवों से सीख लेते हुए सभी आवश्यक उपाय किए जा रहे है। उन्होंने कहा कि तीसरी लहर से निपटने के लिए दिल्ली के बुनियादी स्वास्थ्य ढांचे में बदलाव किया जा रहा है और बड़ी तादाद में पीएसए प्लांट, आईसीयू और वेंटिलेटर बेड बनाये जा रहे हैं। कोविड की लहर से निपटने के लिए दिल्ली सरकार 37,000 से अधिक बेड बना रही है। देश में कोरोना की स्थिति भारत में कोरोना वायरस के नए मामले कुछ दिन पहले तक 30,000 से कम आ रहे थे लेकिन आज एक बार फिर 40 हजार के पार पहुंच गए हैं।

गुरुवार को केंद्र ने बताया है कि देश में पिछले 24 घंटे में 41,195 नए कोविड केस दर्ज किए गए हैं और बीते 24 घंटे में 490 कोरोना मरीजों की मौत हुई है। देश में अब तक कुल 4,29,669 लोगों की मौत कोरोना से हो चुकी है। देश में इस समय रिकवरी रेट 97.45 फीसदी है। देश में इस समय एक्टिव मरीज (जिनका इलाज चल रहा है) तीन लाख 82 हजार हैं।

Related Articles

Back to top button