मेट्रो में जेबकतरों ने लोगों को परेशान कर रखा है। 29 साल के रोहित गुप्ता ने एक जेबकतरे को रंगे हाथों पकड़ लिया। ऐसा पहली बार नहीं हुआ है। इससे पहले भी वह ऐसे ही जेबकतरे को पकड़ चुके हैं। मेट्रों में अपराधियों को पकड़ने के लिए रोहित गुप्ता समेत 40 लोगों को पुलिस की तरफ से सम्मानित किया गया।
अपना अनुभव बताते हुए मोहित शर्मा ने कहा, ‘जब मैं यमुना बैंक मेट्रो स्टेशन पहुंचने वाला था तो मुझे लगा कि कोई मेरा फोन खींच रहा है। एक शख्स भागने की कोशिश कर रहा था। मैंने उसे पकड़ा तो उसकी जेब से मेरा फोन मिला। इसके बावजूद FIR दर्ज कराना कठिन प्रक्रिया है।’ 27 वर्षीय बिजनसमैन हामिद खान का कहना है कि जेबकतरे और स्नैचर्स गैंग में काम करते हैं। इनसे निपटने के लिए यात्रियों को मिलकर आगे आना चाहिए। ज्यादातर घटनाएं मेट्रों के इंटरचेंज पॉइंट जैसे राजीव चौक और कश्मीरी गेट स्टेशन पर होती हैं। पुलिस का कहना है कि इन स्टेशनों पर सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं। इस साल लगभग 11,000 FIR दर्ज हुई हैं।