प्रयागराज में फंसे छात्रों को घरों तक पहुंचाएगी योगी सरकार
-
जिलाधिकारी और कप्तान को आदेश जारी
लखनऊ : कोरोना वायरस के चलते पूरे देश में लॉकडाउन चल रहा है। ऐसे में उत्तर प्रदेश की योगी सरकार देश में फंसे छात्रों और मजदूरों को प्रदेश में वापस लाने के लिए हर सम्भव प्रयास कर रही है। प्रयागराज में प्रदेश के कई जिलों से छात्र, छात्रायें प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिये पहुंचते हैं। इन छात्रों की संख्या दस हजार से अधिक है। प्रयागराज में रोडवेज की करीब तीन सौ बसों के माध्यम से प्रथम चरण में सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, जौनपुर, प्रतापगढ़, कौशाम्बी, फतेहपुर, चित्रकूट के छात्र व छात्राओं को उनके गृह जनपद पहुंचाया जायेगा। प्रत्येक बस में छात्र, छात्राओं की देखरेख के लिये पर्याप्त कर्मचारियों और अधिकारियों की भी ड्यूटी लगायी गयी है।
वहीं छात्रों की सुरक्षा के लिये प्रत्येक बस में पुलिस आरक्षी की भी ड्यूटी लगाई गयी है। बसों की व्यवस्था छात्र व छात्राओं के लिये अलग—अलग की जायेगी। यह बसें तीन स्थानों से रवाना की जाएंगी। योगी के इस फैसले से प्रयागराज के सभी छात्र, छात्राओं में खुशी कि लहर है। बहुत से छात्रों को कमरे का किराया न दे पाने की वजह से भी मानसिक तनाव बना हुआ था जिससे अब उन्हें राहत मिलेगी।