फीचर्डराज्यराष्ट्रीय

दिल्ली विधानसभा का बजट सत्र आज से, छह बिल होंगे पेश

delhi vs bajutनई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा का बजट सत्र आज से शुरू हो रहा है। 30 जून तक चलने वाले इस सत्र में आम आदमी पार्टी की सरकार वैट संशोधन बिल समेत छह बिल विधानसभा में पेश करेगी। इस सत्र में दिल्ली सरकार स्कूल फीस नियमन विधेयक भी पेश कर सकती है। वहीं सत्र को लेकर विपक्षी दल भाजपा ने केजरीवाल सरकार को घेरने की तैयारी कर ली है। बीजेपी सदन के भीतर जितेंद्र सिंह तोमर फर्जी डिग्री मामला और पानी-बिजली के मुद्दे को लेकर सरकार को घरेगी। सूत्रों के मुताबिक केजरीवाल सरकार बजट सत्र के दौरान मूल्य वर्धित कर संशोधन विधेयक भी पेश कर सकती है। दिल्ली सरकार के प्रवक्ता ने कहा कि चालू वित्त वर्ष के शेष नौ महीनों के लिए 25 जून को बजट पेेश किया जाएगा, जबकि 24 जूून को आर्थिक सर्वेक्षण सदन के पटल पर रखा जाएगा।

Related Articles

Back to top button