राज्य

दर्दनाक हादसा: 250 मीटर गहरी खाई में गिरी कार, नाबालिग की मौत

कुल्लू: कुल्लू जिला में एक कार के दुर्घटनाग्रस्त होने का मामला सामने आया है। इस घटना में एक नाबालिग लड़के की मौत हो गई जबकि एक लड़का घायल हो गया। पुलिस घटना की छानबीन कर रही है। जानकारी के अनुसार कार कुल्लू से लगघाटी के डुगीलग जा रही थी, जिसमें 2 लड़के सवार थे। इस दौरान अचानक कार अनियंत्रित होकर करीब 250 मीटर गहरी खाई में जा गिरी।

स्थानीय लोगों को जैसे ही हादसे का पता चला तो वे तुरंत मौके पर पहुंच गए तथा घायलों को खाई से निकाल कर निजी वाहन में क्षेत्रीय अस्पताल पहुंचाया, जहां पर ऋषभ (16) ने दम तोड़ दिया, वहीं अजय कुमार का अस्पताल में इलाज चल रहा है। एसपी डाॅ. कार्तिकेयन गोकुल चंद्रन ने घटना की पुष्टि की है।

Related Articles

Back to top button