नई दिल्ली: दिल्ली-एनसीआर में पिछले कुछ दिनों के खिली धूप के बाद आज फिर से ठंड और कोहरे ने वापसी की. कोहरे के कारण सुबह सड़कों पर लोगों को आवागमन में काफी परेशानी हो रही है. वहीं दिल्ली से चलने वाली कई ट्रेनें और फ्लाइट्स भी लेट हैं.
कोहरे और विजिबिलिटी कम होने के कारण दिल्ली से चलने वाली 21 ट्रेनें लेट हैं और 4 का समय बदला गया है. वहीं 13 ट्रेन कैंसिल कर दी गई हैं. दिल्ली से उड़ान भरने वाली कई फ्लाइट्स भी कोहरे के कारण प्रभावित है. टर्मिनल 3 एयरपोर्ट एयर क्वॉलिटी इंडेक्स में भी प्रदूषण का स्तर खतरे के लेवल पर नजर आ रहा है.
#Delhi: 21 trains running late, 4 rescheduled and 13 cancelled due to low visibility/operational reasons
— ANI (@ANI) January 17, 2018
मौसम विभाग की मानें तो आने वाले 2-3 दिनों में लोगों को फिलहाल ठंड से राहत नहीं मिलने वाली है. पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी का असर उत्तर भारत पर साफ देखा जा सकता है. ठंड के कारण दिल्ली और एनसीआर के तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है. फिलहाल दिल्ली-एनसीआर का न्यूनतम तापमान 10 डिग्री है, जबकि अधिकतम 22 डिग्री रहने का अमुमान है. मौसम विभाग ने अनुमान आनेवाले कुछ दिनों में हलकी बारिश भी हो सकती है.