राष्ट्रीय

हिमाचल के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में रविवार रात से बर्फबारी शुरू हो गई है

शिमला : हिमाचल प्रदेश में मौसम का मिजाज बिगड़ने के साथ ही प्रदेश के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में रविवार रात से बर्फबारी शुरू हो गई है। सुबह तक जनजातीय क्षेत्र केलांग में आठ और कल्पा में 1.5 सेंटीमीटर बर्फबारी हो चुकी है। इस बर्फबारी के कारण प्रदेश में शीतलहर का प्रकोप बढ़ गया है। इन क्षेत्रों में रात का पारा लगातार शून्य से नीचे बना हुआ है। केलांग का न्यूनतम तापमान रविवार रात माइनस 3.2 और कल्पा का माइनस 1.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। शिमला में भी सोमवार सुबह से ही घने बादल छाए हुए हैं और बारिश व बर्फबारी की संभावना बनी हुई है। रविवार रात शिमला का न्यूनतम तापमान 6.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। रविवार रात प्रदेश के अन्य शहरों का न्यूनतम तापमान इस प्रकार है। सुंदरनगर और भुंतर में 7, धर्मशाला में 5.2, ऊना में 8, नाहन में 8.7, पालमपुर में 9.5, सोलन में 5.4, मनाली में 1.6, कांगड़ा में 11.7, मण्डी में 6.2, बिलासपुर में 9.8, हमीरपुर में 10.2, चंबा में 9, पावंटा साहिब में 11, कुफरी में 3.1 और चायल में 6.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।

मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश के अधिकतर भागों में इस सप्ताह मौसम खराब रहने की संभावना है। विभाग ने सोमवार और मंगलवार को शिमला, किन्नौर, लाहौल-स्पीति, कुल्लु, चंबा और सिरमौर जिले के ऊंचाई वाले इलाकों में भारी बर्फबारी की चेतावनी भी जारी की है। कबायली इलाकों में हिमखंड गिरने की भी आशंका जताई गई है। मौसम के पूर्वानुमान को देखते हुए संबंधित जिलों में प्रशासन को अलर्ट पर रखा गया है और लोगों व पर्यटकों से अपील की गई है कि खराब मौसम के बीच सुरक्षित स्थलों पर ही रहें तथा घरों से दूर न जाएं। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक मनमोहन सिंह ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से राज्य भर में बारिश-बर्फबारी के हालात बन रहे हैं| विशेषकर अगले दो दिन पर्वतीय जिलों में भारी बर्फबारी हो सकती है। उन्होंने कहा कि 25 जनवरी तक पूरे प्रदेश में मौसम खराब रहेगा।

Related Articles

Back to top button