व्यापार
दिवाली के पहले महंगी हुई टाटा की कारें
दिवाली में जहा एक तरह सभी कंपनिया ऑफर देकर खरीदारों को लुभाने में लगी हुई है वाली टाटा ने अपने कारों को महगा कर दिया है |ऑटोमोबाइल कंपनी टाटा ने अपनी सभी करो में 12000 रुपये तक की वृद्धि की है | इसकी वजह इंपुटर कॉस्ट में वृद्धि बताई जा रही है |
प्रेसिडेंट (पैसेंजर व्हीकल्स बिजनेस यूनिट) मयंक पारीख ने कहा की 5 हज़ार से 12 हज़ार रूपये की वृद्धि की गयी है और यह पैसेंजर व्हीकल के इनपुट कॉस्ट में वृद्धि की वजह से की जा रही है | उन्होंने कहा की रॉ मैटिरियल जैसे स्टील और जिंक के दाम काफी तेजी से बढ़े हैं |
जिसकी वजह से कार बनाने की लागत बढाती जा रही है |हालाँकि दिवाली के चलते यह वृद्धि खरीदारों को परेशांन करने वाली है | इससे पहले महिंदा और हुंडई ने भी अपने कुछ मॉडल्स विगत कुछ महीने पहले ही रेट बढ़ाये है |