उत्तर प्रदेशलखनऊ
दिवाली तोहफा : यूपी के 14 लाख कर्मियों को बोनस की सौगात
दस्तक टाइम्स/एजेंसी- उत्तर प्रदेश:
प्रदेश सरकार ने 14 लाख से ज्यादा कर्मियों को दीपावली से पहले बोनस की सौगात दी है। कर्मचारियों को 30 दिन के मूल वेतन के बराबर बोनस दिया जाएगा।
इसमें से 15 दिन का भुगतान नकद होगा जबकि 15 दिन की रकम जीपीएफ में जमा की जाएगी। बोनस भुगतान से प्रदेश के खजाने पर करीब 506 करोड़ रुपये का भार आएगा।बोनस के प्रस्ताव को मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की हरी झंडी मिलने के बाद बुधवार को सचिव वित्त अजय अग्रवाल ने इसके आदेश जारी कर दिए।
आदेश के मुताबिक बोनस की अधिकतम सीमा 3500 रुपये है लेकिन यह 30 दिनों के लिए ही दिया जाएगा।
30 दिन का बोनस 3454 रुपये होगा। वहीं दैनिक कर्मचारियों को 1184 रुपये बोनस मिलेगा। बोनस की आधी रकम ही नकद मिलने के चलते कर्मचारियों के हाथ में 1727 रुपये ही आएगा।
इन्हें होगा फायदा
8 लाख सरकारी कर्मचारी
5 लाख सरकारी व अनुदानित शिक्षक
1 लाख शिक्षणेतर कर्मचारी
26 हजार दैनिक वेतनभोगी
7 हजार वर्कचार्ज