दिवाली पर BSNL का उपभोक्ताओं को बड़ा तोहफा
दस्तक टाइम्स/एजेंसी-
नई दिल्लीः दिवाली पर बी.एस.एन.एल. ने अपने प्रीपेड उपभोक्ताओं को तोहफा दिया है। उपभोक्ताओं को डाटा सुविधा के साथ एक आकर्षक टैरिफ वाऊचर का तोहफा दिया है। यह एसटीवी (स्पैशल टैरिफ वाऊचर) दिवाली पर विशेष रूप से जारी किया गया है। इसका मूल्य 35 रुपए और वैद्यता 2 दिन की रहेगी। एसटीवी-35 के साथ बी.एस.एन.एल. उपभोक्ता किसी भी नैटवर्क पर 20 पैसे प्रति मिनट की दर से लोकल और एसटीडी कॉल कर सकते हैं। वहीं एक अन्य विशेष टैरिफ वाऊचर एसटीवी-48 भी 48 रुपए की छोटी राशि से शुरू किया है। इसमें कोई भी बी.एस.एन.एल. उपभोक्ता 80 मिनट तक की निःशुल्क रोमिंग और 3 दिन की वैद्यता के साथ सभी आऊट गोइंग (लोकल और एसटीडी) किसी भी नैटवर्क पर कर पाएंगे। बी.एस.एन.एल. धर्मशाला मंडल के महाप्रबंधक सुनील कुमार ने बताया कि यह वाऊचर 17 नवंबर तक बिक्री के लिए उपलब्ध रहेगा। इसके अतिरिक्त बी.एस.एन.एल. ने एसटीवी-39/48/81 और 146 भी जारी किए हैं। इनकी वैद्यता 30 दिन की है।