ज्ञान भंडार
दिव्यांग बच्चों के लिए सरकार ने शुरू की ख़ास इंश्योरेंस स्कीम
रायपुर: छत्तीसगढ़ के मंद बुद्धि, ऑटिज्म और थर्ड जेंडर के बच्चों का 250 रुपये का हेल्थ इंश्योरेंस किया जाएगा। समाज कल्याण विभाग ई-निरामय योजना के तहत दिव्यांग बच्चों का बीमा करवा रहा है।
ऐसे बच्चों के माता-पिता ऑनलाइन रजिस्टर्ड होकर ई-निरामय योजना के तहत इंश्योरेंस करवा सकेंगे।
मुख्यमंत्री डा. रमन सिंह और केंद्रीय सामाजिक न्याय और आधिकारिता मंत्री थावरचंद गहलोत रायपुर में 15 अक्टूबर को ई-निरामय योजना का शुभारंभ करेंगे। उस दिन एक हजार बच्चों का इंश्योरेंस किया जाएगा।