फीचर्डराष्ट्रीयलखनऊ

दीपावली व छठ पर प्रीमियम ट्रेन की सुविधा

premium trainलखनऊ। दीपावली व छठ महापर्व पर नियमित ट्रेनों में पहले से आरक्षण फुल हो जाने के बाद अब मुसाफिरों की सुविधा के लिए रेलवे ने लखनऊ से नई दिल्ली के बीच सप्ताह में चार दिन प्रीमियम ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। इसकी शुरुआत बुधवार से हो गई है। इसी के साथ अब मुसाफिरों को लखनऊ से नई दिल्ली के बीच प्रीमियम ट्रेन की सुविधा मिलेगी। उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अश्विनी श्रीवास्तव ने बताया कि लखनऊ-नई दिल्ली प्रीमियम स्पेशल ट्रेन (04933) का सप्ताह में तीन दिन मंगलवार, शुक्रवार व रविवार को 26 सितम्बर से 14 नवम्बर तक चलाई जा रही है। इसी तरह नई दिल्ली-लखनऊ प्रीमियम स्पेशल ट्रेन (04934) नई दिल्ली से बुधवार, शनिवार व सोमवार को 27 सितम्बर से 15 नवम्बर तक संचालित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि अब चार दिनों के लिए एक और प्रीमियम ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है। इस प्रकार लखनऊ व नई दिल्ली से यात्रियों को सातों दिन प्रीमियम ट्रेन की सुविधा मिलेगी। उन्होंने बताया कि बुधवार (आठ अक्टूबर) से 15 नवम्बर तक लखनऊ से सोमवार, बुधवार, बृहस्पतिवार व शनिवार को प्रीमियम स्पेशल ट्रेन (04943) चलाई जाएगी। वापसी में नई दिल्ली- लखनऊ प्रीमियम स्पेशल ट्रेन (04944) नौ अक्टूबर से 16 नवम्बर तक नई दिल्ली से मंगलवार, बृहस्पतिवार, शुक्रवार व रविवार को चलाई जाएगी। उन्होंने बताया कि दोनों प्रीमियम ट्रेनों का समय-सारणी एक है और ठहराव भी एक है। लखनऊ से प्रतिदिन प्रीमियम ट्रेन रात में 20.15 बजे रवाना होकर अगले दिन तड़के पांच बजे नई दिल्ली पहुंचेगी। वापसी में नई दिल्ली से रोजाना चलने वाली प्रीमियम ट्रेन देर शाम 19.25 बजे चलकर अगले दिन तड़के 4.10 बजे लखनऊ पहुंचेगी। उन्होंने बताया कि 14 डिब्बों की प्रीमियम स्पेशल ट्रेनों में दस स्लीपर, दो र्थड एसी व दो एसएलआर कोच लगाये गए हैं। प्रीमियम ट्रेनों का ठहराव सिर्फ गाजियाबाद व मुरादाबाद रेलवे स्टेशनों पर दिया गया हैं। उन्होंने बताया कि केवल आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर ही आरक्षण की बुकिंग होगी।

Related Articles

Back to top button