
एजेंसी/ वैसे तो सभी जानते है कि दीपिका इन दिनों आसमान छू रही है फिलहाल वे अपनी आगामी हॉलीवुड फिल्म ‘xxx-द रिटर्न ऑफ जेंडर केज’ में व्यस्त है साथ ही हम आपको बता दे कि इस फिल्म में उनके को-एक्टर जाने माने कलाकार विन डीजल है।
आए दिन फिल्म के सेट से नई-नई तस्वीरें सामने आती रहती हैं। हाल ही में दोनों की एक नई तस्वीर सामने आई है। जिसमें विन डीजल ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट की है। साथ ही इस तस्वीर का केप्शन उन्होंने डेस्टिनी दिया है।
उम्मीद है कि जिस तरह इनकी केमिस्ट्री को लोग को पसंद आ रही है वैसे ही इनकी फिल्म भी लोग खूब पसंद करेंगे।