दीपिका के साथ सगाई के सवाल पर रणवीर ने दिया ये जवाब

फिल्म जगत के गलियारो में एक तरह हाल में रिलीज हुई फिल्मों की गॉसिप है तो दूसरी तरह सबसे हॉट कपल दीपिका-रणवीर सिंह सुर्खियों में है। शुक्रवार को रिलीज हुई फिल्म मदारी की स्क्रीनिंग में पहुंचे दीपिका-रणवीर एक बार फिर हॉट गॉसिप का हिस्सा बन गए।
दरअसल रणवीर और दीपिका की शादी को लेकर पिछले महीने से अफवाहें चल रही हैं और कुछ रिपोर्ट के अनुसार दोनों पहले ही सगाई कर चुके भी हैं। पिछली रात दोनों इरफान खान की अभिनीत फिल्म ‘मदारी’ की विशेष स्क्रीनिंग में आए थे। जब दीपिका से उनकी सगाई की अफवाह के बारे में पूछा गया तो रणवीर ने उनकी ओर देखा और कहा, ‘‘हम चलें।’’
दीपिका ने जाने से पहले ‘थंक्स, बाय’ कहा। रणवीर ने संवाददाताओं से कहा,‘‘जिस टाईप की फिल्म देखी है, उसका तो लिहाज करें, इस टाईप की फिजूल की बातें न करें। बता दें बात यही नहीं थमी 31 साल के बॉलीवुड लुटेरा रणवीर जब दीपिका को छोड़ने उनकी कार तक गए तो दीपिका-रणवीर के बीच कुछ बातचीत हुई और उसके बाद दीपिका ने रणवीर को किस किया, जिसकी तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
जिसके बाद उनके फैंस तस्वीरों का सच जानना चाहते है। खैर ये तो दीपिका पर निर्भर करता है कि वह इस सवाल के जवाब में क्या कहना चाहती है। आपको बता दें हाल ही में दीपिका अपने एक्स ब्वॉयफ्रेंड रणबीर कपूर से मिलने ए दिल मुश्किल के सेट पर पहुंची। जहां उन्होंने एक-दूसरे के साथ काफी समय बिताया।