मनोरंजन
दीपिका ने अपनी चुनरी पर सोने से लिखवाया ‘सदा सौभाग्यवती भव:’

लेक कोमो की खूबसूरत वादियों के बीच 14 नवंबर को रणवीर-दीपिका हमेशा के लिए एक दूसरे के हो गए। इस ग्रेंड मैरिज को सबकी नजरों से छिपाए रखने की बहुत कोशिश की गई। बावजूद इसके फैंस के सामने जो तस्वीर आईं उन्हें देखकर तो कोई भी कहेगा कि बॉजीराव की मस्तानी अपने बाजीराव के साथ बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं। एक और जहां दीपिका की खूबसूरती के चर्चें हुए तो वहीं दूसरी तरफ शादी में दोनों स्टार्स की कॉस्ट्यूम भी खासा चर्चा का विषय बने रहे।दो दिन बाद दीपवीर की शादी में क्या-क्या हुआ इसका खुलासा धीरे-धीरे हो रहा है। फिलहाल दीपिका के सिंधी वेडिंग के लहंगे की कीमत फैंस के सामने आ गई है।
पिंकविला की रिपोर्ट की मानें तो दीपिका के सिंधी वेडिंग लहंगे की कीमत 8.95 लाख बताई जा रही है। लहंगे को सब्यसाची ने डिजाइन किया है। सिंधी वेडिंग में रणवीर पिंक एंड गोल्डन कांजीवरम शेरवानी में सिर पर साफा बांधे पूरे राजसी ठाठ-बाट में नजर आ रहे हैं तो दीपिका गुलाबी रंग के पारंपरिक लहंगा पहने हुए हैं।माथे पर बिंदिया, मेहंदी लगाए दीपिका के हाथों में कलीरें बेहद खूबसूरत लग रहे हैं।

सिंधी वेडिंग के लिए गुलाबी रंग के लहंगे में बैठीं दीपिका की चुनरी में एक मंत्र लिखा है जो लोगों को बेहद आकर्षित कर रहा है तो वहीं अंगूठी की कीमत लोगों की हैरान का सबब बनी हुई है। बता दें, तस्वीर में दीपिका ने हाथ में जो स्क्वायर शेप की अंगूठी पहनी दिखाई दे रही है वह सोलिटेयर डायमंड रिंग है। मीडिया रिपोर्ट की मानें तो सोलिटेयर स्क्वायर शेप रिंग की कीमत 1.3 से 2.7 करोड़ रुपए बताई जा रही है।वहीं चुनरी के बॉर्डर पर सदा सौभाग्यवती भव: मंत्र लिखा गया है।
सिंधी शादी में दीपिका ने जो लंहगा-चुनरी पहनी हुई है वह बहुत ही खास है।कहा जा रहा है कि दीपिका की चुनरी के बॉर्डर पर लिखा सदा सौभाग्यवती भव: मंत्र किसी आम धागे से नहीं बल्कि सोने से कढ़ा हुआ है।उनकी चुनरी पर सोने का जरदोसी वर्क हो रखा है जो रणवीर की फैमिली के लोगों ने करवाया है।