मनोरंजन
दीपिका- पद्मावत तो क्या, मैं किसी फिल्म की सफलता का जश्न ज्यादा दिन नहीं मनाती
![दीपिका- पद्मावत तो क्या, मैं किसी फिल्म की सफलता का जश्न ज्यादा दिन नहीं मनाती](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2018/02/mmmami.jpg)
संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावत के बाद दीपिका पादुकोण के सितारे आसमान पर हैं। तमाम विवादों के बाद अब जाकर फिल्म पद्मावत रिलीज हो पायी है और दीपिका लगातार इस बात सेलिब्रेट भी कर रही है।
दीपिका का कहना है कि मैं फिल्म की सफलता को सेलिब्रेट कर रही हूं। चूंकि एक एक्टर के तौर पर मैंने इस फिल्म में सबकुछ दिया है। मेरे लिए यह आसान किरदार नहीं रहा था। लेकिन, इसकी वजह से मेरी अगली फिल्म पर या मेरे अगले किसी भी काम पर इसका बैगेज रहेगा, तो ऐसा नहीं है।
दीपिका ने एक इंटरव्यू में बताया लोगों को आश्चर्य हो सकता है कि लेकिन सच यही है कि वो आज भी नयी फिल्म को लेकर नर्वस रहती हूं और उन्हें लगता है कि यह नर्वेसनेस होनी ही चाहिए, तभी आप काम करने के लिए तैयार होते हैं।
दीपिका ने बताया हालांकि मैं हमेशा इस फिल्म की सफलता नहीं मनाने वाली हूं क्योंकि मेरा मानना है आगे बढ़ने के लिए पीछे का भूलना बेहद जरूरी है।