मनोरंजन

Bigg Boss 13: वापस आते ही पारस ने खोली सब की पोल, इसको देख बोले-‘दूर रह, तू छुरा घोंप देगा’

‘बिग बॉस 13’ में एक बार फिर से घरवालों का खेल पलटने वाला है। ऐसा इसलिए क्योंकि अब ‘सीक्रेट रूम’ से पारस छाबड़ा घर में ग्रैंड एंट्री करेंगे। पारस की यह एंट्री 12 दिसंबर को टेलीकास्ट होने वाले एपिसोड में दिखाई जाएगी। पारस को ‘बिग बॉस के मुख्य घर में जाने का प्रोमो वीडियो भी आ गया है। इस प्रोमो वीडियो में पारस घरवालों की पोल खोलते नजर आ रहे हैं। यहां तक कि एक कंटेस्टेंट को देखते ही पारस ने कुछ ऐसा कह दिया जिसे सुनकर घरवाले चौंक गए।

प्रोमो को बिग बॉस के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर साझा किया गया है। इस वीडियो में दिखाया गया है कि पारस के आते ही कुछ घरवाले हैरान रह जाते हैं तो कुछ खुश। सबसे पहले माहिरा पारस को गले लगाती हैं। इसके बाद जैसे ही विशाल  उन्हें गले लगाने के लिए आगे बढ़ते हैं तो वह कहते है ‘तू दूर ही रह कब पीठ में छुरा घोंप देगा पता नहीं चलेगा।’

इसके बाद पारस कहते हैं- ‘तुम लोग जो यहां पर दोस्ती कर रहे हो सब झूठ है। विशाल दोस्त के लिए तुम्हारा फिक्र सिर्फ किस करने और गले लगने तक ही है।’ इसके बाद पारस रश्मि से कहते हैं- ‘अरहान ने कहा है कि तुम्हारा बैंक अकाउंट जीरो हो गया था। तुम सड़क पर आ गई थीं। यहां तक कि आज तुम यहां पर हो तो इनकी वजह से हो।’ पारस के यह कहते ही रश्मि का चेहरा दिखाया गया है जिसमें वह हैरान नजर आईं।’

पारस के साथ सिद्धार्थ शुक्ला प्रोमो वीडियो में नजर नहीं आए। ऐसा इसलिए क्योंकि तबीयत ज्यादा बिगड़ने की वजह से उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सिद्धार्थ शुक्ला टाइफाइड से पीड़ित हैं।

‘द खबरी’ के ट्वीट के मुताबिक सिद्धार्थ शुक्ला को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्हें ग्लूकोज चढ़ाया जा रहा है। साथ ही ब्लड प्लेटलेट्स में हुई गिरावट पर भी ध्यान दिया जा रहा है। हालांकि सिद्धार्थ की तबीयत में सुधार हो रहा था लेकिन अचानक फिर से उनकी तबीयत बिगड़ गई।

Related Articles

Back to top button