फीचर्डराज्य

दीवार गिरने से 22 बारातियों की मौत, और 30 हुए घायल

भरतपुर : राजस्थान के भरतपुर जिले में शादी में तेज हवा आंधी से बारात घर की दीवार गिरने से 22 लोगों की दबकर मौत हो गई, जबकि करीब 30 लोगों के घायल होने का मामला सामने आया है. इस हादसे से शादी का माहौल मातम में बदल गया. मिली जानकारी के अनुसार भरतपुर जिले के सेवर रोड पर स्थित अन्नपूर्णम बारात घर में बुधवार को एक शादी के आयोजन में बारातियों का भोजन चल रहा था. बारात जयपुर से आई थी. मौसम खराब होने से शाम से ही तेज हवाएं चल रही थीं. रात करीब 10 बजे तेज हवाओं ने आंधी का रूप ले लिया.

ये भी पढ़ें: अब आप अपने घर बैठ कर मंगवाएं ट्रेन का टिकट, डिलीवरी के बाद पैसे दें

दीवार गिरने से 22 बारातियों की मौत, और 30 हुए घायल

सूत्रों के अनुसार मैरिज होम की दीवार के पास ही खाने के स्टॉल लगाए गए थे. बाराती खाने का आनंद ले रहे थे, तभी तेज  आंधी आई  जिससे मैरिज होम की दीवार हवा के दबाव को सहन नहीं कर पाई और दीवार धराशाई हो गई. दीवार के नीचे बड़ी संख्या में लोग दब गए. दीवार गिरने से मैरिज होम में भगदड़ मच गई. लोगों की चीख-पुकार सुनकर स्थानीय लोग और पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मलबे में दबे लोगों को निकाला.

ये भी पढ़ें: CBI की शरण में कपिल मिश्रा, कहा : केजरीवाल से सीखा है लड़ना रुकुंगा नहीं

Related Articles

Back to top button