दूसरा टर्म पूरा करना चाहते थे राजन, सरकार ने नहीं दिया साथ
नई दिल्ली : रिजर्व बैंक गवर्नर रघुराम राजन ने कहा कि वह बैंकों की बैलेंस शीट की सफाई के अधूरे काम को पूरा करने के लिए रुकना चाहते थे लेकिन अब वह जाते हुए भी खुश हैं। उन्होंने खुद पर हुए राजनीतिक हमलों को घटिया बताया। राजन ने जून में फैसला किया था कि वह अपना तीन साल का कार्यकाल पूरा हो जाने के बाद दूसरे टर्म की मांग नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि सरकार के साथ बातचीत की प्रक्रिया उस स्तर पर नहीं पहुंची, जहां वह पद पर रहने के लिए सहमत हो सकें। आगे कहा कि हालांकि वह सरकार में दोबारा नियुक्त किए जाने या भविष्य के करियर को लेकर कभी चिंतित नहीं हुए और उन्होंने वही किया जो देश के हित में था। उन्होंने कहा कि उन पर हाल ही में हुए कुछ हमले घटिया थे। लेकिन उन्होंने इन हमलों पर ध्यान नहीं दिया। यह बातें आरबीआई गवर्नर रघुराम राजन ने एक टीवी चैनल को दिए गए इंटरव्यू में कही।