राष्ट्रीय

मुस्लिम संस्थाओं को भरोसा, मोदी नहीं कर सकते भेदभाव

modiनई दिल्ली। प्रमुख मुस्लिम संस्थाओं के प्रमुखों ने देश के अगले प्रधानमंत्री के रूप में नरेंद्र मोदी के चुने जाने का स्वागत किया है। उन्हें भरोसा है कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता ‘सभी को एक साथ लेते हुए’ बेहतर प्रशासन और सरकार मुहैया कराएंगे। इंडिया इस्लामिक कल्चरल सेंटर के अध्यक्ष सिराजुद्दीन कुरैशी का यह भी मानना है कि प्रधानमंत्री बनने के बाद मोदी ‘किसी भी समुदाय के साथ भेदभाव’ नहीं करेंगे। कुरैशी ने आईएएनएस से कहा ‘‘मैं मोदी की सरकार को आशावादी नजरिए से देखता हूं। वे बेहतर प्रशासन बेहतर सरकार मुहैया कराएंगे और सभी को अपने साथ ले चलेंगे। मैं महसूस करता हूं कि वे किसी भी समुदाय के खिलाफ भेदभाव नहीं करेंगे।’’ कुरैशी ने कहा कि भारत की 1.2 अरब आबादी का 14 फीसद मुस्लिम हैं।

Related Articles

Back to top button