दूसरे टी-20 मैच में श्रीलंका ने पाकिस्तान को हराया, इस खिलाडी के नाम शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज
भानुका राजपक्षा (77) की शानदार अर्धशतकीय पारी और नुवान प्रदीप (4/25) की बेहतरीन गेंदबाजी की बदौलत श्रीलंका ने दूसरे टी-20 मुकाबले में पाकिस्तान को 35 रन से हरा दिया। इस जीत के साथ ही मेहमान टीम ने तीन मैचों की टी-20 सीरीज में 2-0 से बढ़त बना ली है। अब दोनों टीमों के बीच तीसरा टी-20 मैच नौ अक्तूबर को खेला जाएगा।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका ने छह विकेट के नुकसान पर 182 रन बनाए। जवाब में पाकिस्तान की पूरी टीम 147 रन पर ही सिमट गई और छह गेंदें शेष रहते ही श्रीलंका ने यह मुकाबला अपने नाम कर लिया।
इस मैच में लगभग दो साल बाद टीम में वापसी करने वाले पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज उमर अकमल ने एक बार फिर शर्मनाक रिकॉर्ड बनाया। इससे पहले अकमल ने पहले टी-20 में शर्मनाक रिकॉर्ड बनाकर अफरीदी का रिकॉर्ड तोड़ा था।
लाहौर में खेले गए दूसरे टी-20 मुकाबले में अकमल शून्य पर आउट हो गए। डी सिल्वा ने उन्हें 7.4 ओवर में शून्य पर चलता किया। उनके जीरो पर आउट होते ही वो टी-20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार जीरो पर आउट होने वाले दुसरे नंबर के बल्लेबाज हो गए हैं।
बता दें कि अकमल अब तक 10 बार जीरो पर आउट हो चुके हैं। इस मामले में उन्होंने श्रीलंका के दिलशान 10 बार जीरो पर आउट हुए थे।