![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2017/07/strike-up.jpg)
दूसरे दिन भी हड़ताल पर रहे अधिवक्ता
सिकंदराबाद: बार एसोसिएशन सिकंदराबाद के अधिवक्ता दूसरे दिन भी रजिस्ट्री ऑफिस के स्थानांतरण के विरोध में हड़ताल पर रहे। अधिवक्ताओं ने कहा कि वे तब तक हड़ताल पर रहेंगे जब तक रजिस्ट्री ऑफिस के स्थानांतरण का आदेश निरस्त नहीं हो जाता। गौरतलब है कि बार एसोसिएशन सिकंदराबाद के अध्यक्ष जितेन्द्र सिंह भाटी की अध्यक्षता में शुक्रवार को बैठक आयोजित की गई थी। जिसमें रजिस्ट्री कार्यालय के नई तहसील परिसर में स्थानांतरण को लेकर विरोध जताया गया। जिसके चलते अधिवक्ता, बैनामा लेखक, स्टांप विक्रेता अनिश्चित कालीन हड़ताल पर बैठ गए।
एसोसिएशन सदस्य विनोद कुमार गौड़, सोहनलाल, लालपाल एडवोकेट ने कहा कि प्रशासन द्वारा रजिस्ट्री कार्यालय के स्थानांतरण का आदेश जन विरोधी, विभागीय विरोधी व अधिवक्तागण तथा दस्तावेज लेखकों के व्यवसाय पर कुठाराघात है। उक्त आदेश को वापस लिया जाना चाहिए। सभा में उपस्थित सभी सदस्यों ने इस विचार का समर्थन किया और सर्व सम्मिति से निर्णय लिया कि बार एसोसिएशन के समस्त सदस्य दस्तावेज लेखक विरोध स्वरूप अपने-अपने न्यायिक कार्य से विरत रहेंगे तथा धरना प्रदर्शन में सहयोग प्रदान करेंगे। इस मौके पर अशोक भाटी, राहुल शर्मा, मोहनलाल गहलौत, बैनामा लेखक, स्टांप विक्रेता आदि अधिवक्ता मौजूद रहे।