उत्तर प्रदेशराज्यवाराणसी

योगी ने काशी विश्वनाथ एवं कालभैरव मंदिर में किया दर्शन-पूजन

बोले श्रद्धाुलओं का रखा जाय खास ख्याल, फुलवरिया फोरलेन निर्माण कार्य के प्रगति की स्थलीय निरीक्षण

-सुरेश गांधी

वाराणसी : दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को मंडलीय समीक्षा के बाद काल भैरव व काशी विश्वनाथ धाम में दर्शन-पूजन किया। इसके बाद देर रात वे दो परियोजनाओं का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री फुलवरिया फोरलेन और प्रस्तावित रोपवे परियोजना का हाल जाना। बता दें, सावन महीने में मुख्यमंत्री का पहला वाराणसी दौरा है। शुक्रवार सुबह पाटÊ पदाधिकारियों की बैठक के बाद वे लखनऊ रवाना हो जाएंगे। उन्होंने श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में बाबा का दुग्ध अभिषेक किया, वही काल भैरव मंदिर में बाबा की विधिवत आरती उतारी। श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन के पश्चात उन्होंने श्रावण मास के दौरान आ रहे दर्शनार्थियों के लिए किए गए व्यवस्थाओं का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने मौके पर मौजूद अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि मंदिर में आ रहे दर्शनार्थियों को किसी भी तरह किसी भी प्रकार की कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए। दर्शनार्थियों को बेहतर से बेहतर सुविधाएं मुहैया कराई जाए। श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में निरीक्षण के दौरान कमिश्नर दीपक अग्रवाल दर्शनार्थियों के लिए किए गए व्यवस्थाओं के संबंध में मुख्यमंत्री को विस्तार से अवगत कराया।

दर्शन-पूजन के पूर्व मुख्यमंत्री ने महत्वपूर्ण परियोजनाओं में से एक फुलवरिया फोरलेन के निर्माण कार्य के प्रगति की स्थलीय निरीक्षण किया। योजना अंतर्गत लहरतारा के पास बन रहे फ्लाईओवर के निरीक्षण के दौरान मौके पर मौजूद लोक निर्माण विभाग एवं सेतु निगम के अधिकारियों को कार्य में तेजी लाने एवं युद्ध स्तर पर अभियान चलाकर कार्य को समय से पूरा कराए जाने हेतु निर्देशित किया। मानक के अनुरूप उच्च गुणवत्ता पर उन्होंने विशेष जोर दिया। निरीक्षण के दौरान मंत्री अनिल राजभर, मंत्री रविंद्र जायसवाल, मंत्री दयाशंकर मिश्र ’दयालु’, विधायक सौरभ श्रीवास्तव, विधायक डॉ अवधेश सिंह, प्रमुख सचिव सूचना संजय प्रसाद, कमिश्नर दीपक अग्रवाल सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं विभागीय अधिकारी प्रमुख रूप से उपस्थित रहें।

ज्ञानवापी मामले की सुनवाई अब 18 को

ज्ञानवापी स्थित मां श्रृंगार गौरी के नियमित दर्शन के लिए दाखिल वाद सुनवाई योग्य है या नहीं इसपर गुरुवार को सुनवाई 18 अगस्त तक टल गई। गुरुवार को सुनवाई से पूर्व मुस्लिम पक्ष अंजुमन इंतजामिया मसाजिद कमेटी ने कोर्ट में प्रार्थना पत्र देकर समय देने की मांग की। जिला जज डॉ. अजय कृष्ण विश्वेश की अदालत में प्रार्थना पत्र देकर केस के मुख्य अधिवक्ता अभयनाथ यादव के निधन से अवगत कराया। साथ ही निधन की वजह से 15 दिन का समय मांगा। इसपर कोर्ट ने सुनवाई के लिए 18 अगस्त की तिथि तय की। गुरुवार की सुनवाई में मुस्लिम पक्ष अंजुमन इंतजामिया को जवाबी बहस करनी थी।

Related Articles

Back to top button