इसमें कोई शक नहीं कि विराट कोहली विश्व के सबसे लोकप्रिय क्रिकेटरों में से एक या यू कहें कि संभवत: शीर्ष पर हैं। मैदान के अंदर बल्लेबाजी की बात हो या फिर ऑफ द फील्ड अपनी जिंदगी जीने का अंदाज, भारतीय कप्तान सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने क्रिकेटरों की लिस्ट में शुमार हैं। इतने स्टारडम के बावजूद विराट कोहली अपने फैंस द्वारा मिले समर्थन की सराहना करने का कोई मौका नहीं गंवाते हैं।
भारतीय कप्तान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें देखा गया कि मेलबर्न में टीम बस में जाने के दौरान कोहली ने अपने नन्हें फैंस की ऑटोग्राफ की फरमाइश पूरी की। इस दौरान एक नन्हीं फैन ने कहा, कोहली चाचू और टेस्ट में नंबर-1 बल्लेबाज का ध्यान अपनी ओर खींचा।कोहली ने टीम बस में जाने से पहले अपने युवा भारतीय फैंस से भेंट की और उन्हें ऑटोग्राफ दिए। टीम इंडिया के कप्तान ने एक युवा फैन का क्रिस्मस गिफ्ट भी स्वीकार किया और उन्हें क्रिस्मस दिवस की शुभकामनाएं दी। ऑस्ट्रेलियाई मीडिया द्वारा विलेन साबित करने के बावजूद कोहली बड़ी मात्रा में क्रिकेट फैंस के हीरो बने हुए हैं। यह पहला मौका नहीं है जब कोहली ने फैंस की ऑटोग्राफ की मांग पूरी की हो। भारतीय कप्तान ने कई मर्तबा अपने फैंस को ऑटोग्राफ दिए और सेल्फी भी खिंचवाई।
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर ही पिछले महीने ब्रिस्बेन में पहले टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच से पहले भारतीय कप्तान ने फैंस के साथ सेल्फी खिंचवाई और उन्हें ऑटोग्राफ दिए। इस साल भारत के इंग्लैंड दौरे पर 30 वर्षीय क्रिकेटर ने महिला फैन को ऑटोग्राफ देकर उसका सम्मान बढ़ाया जबकि उनके कई टीम साथी ऐसा करने से बचे थे।
बहरहाल, टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न में सीरीज का तीसरा टेस्ट खेला जा रहा है। विराट कोहली गुरुवार को इतिहास रचने से चूके और 204 गेंदों में 9 चौकों की मदद से 82 रन बनाकर पवेलियन लौटे। उन्होंने चेतेश्वर पुजारा के साथ तीसरे विकेट के लिए 170 रन की साझेदारी की।