State News- राज्यस्पोर्ट्स

इस दिन सीएसके की यूएई निकलने की संभावना, धोनी व रैना चेन्नई में

स्पोर्ट्स डेस्क : आईपीएल 2021 के दूसरे चरण के लिए चेन्नई सुपरकिंग्स के बल्लेबाज सुरेश रैना चेन्नई आ चुके हैं. रैना से पहले टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी भी यहां आ चुके हैं. टीम के प्लेयर अब यूएई के लिए रवाना होंगे, जहां आईपीएल के बाकी बचे सीजन का आयोजन होगा. टीम के सीईओ केएस विश्वनाथन ने बोला है कि टीम के भारतीय प्लेयर्स के 13 अगस्त को यूएई रवाना होने की संभावना है.

उन्होंने बोला कि सीएसके के प्लेयर्स के यूएई रवाना होने से पहले चेन्नई में कोई कैम्प नहीं होगा. फ्रेंचाइजियों को जारी किए गए बायो सिक्योर बबल प्रोटोकॉल के अनुसार, यूएई, दुबई या अबु धाबी रवाना होने से पहले भारत में खुद को आइसोलेट करने की जरूरत नहीं है, चेन्नई सुपर किंग्स की टीम कोई खतरा नहीं लेना चाहती है और इसलिए टीम मैनेजमेंट ने अपने प्लेयर्स को सेल्फ आइसोलेट होने को बोला है.

आईपीएल 2021 के बाकी बचे टूर्नामेंट की मेजबानी 19 सितंबर से यूएई में होगी. जैविक रूप से सुरक्षित माहौल में कोरोना के मामले निकलने के बाद मई में टूर्नामेंट को बीच में पोस्टपोन करना पड़ा था. बीसीसीआई ने इसके बाद बाकी मैचों की मेजबानी यूएई में कराने का फैसला किया जो इससे पहले आईपीएल 2020 का सफल आयोजन कर चुका था.

सीएसके अपने अभियान का आगाज 19 सितंबर को मुंबई इंडियंस के खिलाफ करेगा. लीग पोस्टपोन होने से पहले धोनी की टीम सात मैचों में 10 प्वॉइंट्स के साथ प्वॉइंट टेबल दूसरे स्थान पर थी, वही उनसे ऊपर दिल्ली कैपिटल्स है.

Related Articles

Back to top button