फीचर्डब्रेकिंगराष्ट्रीय

देशभर में मनाई जा रही है दुर्गाष्टमी, मंदिरों में उमड़े श्रद्धालु, राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दी बधाई

नई दिल्ली : नवरात्रि के आठवें दिन दुर्गाष्टमी या महा अष्टमी कहा जाता है। यह पर्व पूरे देश में धूमधाम से मनाया जा रहा है। अलसुबह से देशभर के मां दुर्गा और शक्ति पीठों पर पूर्जा अर्चना शुरू हो गई है। मंदिरों में श्रद्धालु उमड़ रहे हैं। राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महा अष्टमी के अवसर पर लोगों को शुभकामनाएं दी हैं। कोविंद ने अपने संदेश में कहा कि दुर्गा पूजा बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है और यह विश्वास भी मजबूत करता है कि अंतिम सत्य और न्याय की जीत होती है।
नवरात्रि में नौ दिनों के इस व्रत में अष्टमी के दिन कन्या पूजन से लेकर व्रत इत्यादि का खास महत्व होता है। इससे एक दिन पहले ही मूतियों को पंडाल में स्थापित कर विधि विधान से पूजा शुरू हो जाती है। पूरे उत्तर भारत में दुर्गा पूजा का उत्सव न सिर्फ घर-घर में मनाई जाती है बल्कि तमाम सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ भी इस उत्सव को कई गुना उत्साह के साथ मनाया जाता है। मां दुर्गा के महागौरी स्वरूप की अराधना की जाती है। धर्मिक मान्यताओं के अनुसार महागौरी की उपासना से इंसान को हर पाप से मुक्ति मिल जाती है। इसके अगले दिन महानवमी मनाई जाती है। कई लोग अष्टमी नहीं नवमी को कन्याओं को भोजन कराकर व्रत खोलते हैं।

Related Articles

Back to top button