टॉप न्यूज़राज्यराष्ट्रीय

देश में कोरोना के सक्रिय मामलों में फिर बढ़ोतरी, 24 घंटे में 38,667 नए मामले- 478 की मौत

नई दिल्ली: देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस (कोविड-19) के नये मामलों की तुलना में इससे ठीक होने वाले लोगों की संख्या एक बार फिर कम रही, जिसके कारण सक्रिय मामले करीब ढाई हजार बढ़कर 3,87,67 हो गए। देश में शुक्रवार को 63 लाख 80 हजार 937 लोगों को कोरोना के टीके लगाये गये तथा अब तक 53 करोड़ 61 लाख 89 हजार 903 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शनिवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में कोरोना के 38,667 नये मामले सामने आने के साथ ही संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर तीन करोड़ 21 लाख 46 हजार 493 हो गया है। इस दौरान 35 हजार 743 मरीजों के स्वस्थ होने के बाद इस महामारी को मात देने वालों की कुल संख्या बढ़कर तीन करोड़ 13 लाख 38 हजार 088 हो गयी है। सक्रिय मामले 2446 बढ़कर तीन लाख 87 हजार 673 रह गये हैं। इसी अवधि में 478 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर चार लाख 30 हजार 732 हो गया है। देश में साप्ताहिक पॉजिटिविटी दर 2.05 प्रतिशत रही।

देश में सक्रिय मामलों की दर बढ़कर 1.21 फीसदी, रिकवरी दर घटकर 97.45 फीसदी और मृत्यु दर 1.34 फीसदी है।महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों के दौरान सक्रिय मामले 667 बढ़कर 66475 हो गये हैं। इसी दौरान राज्य में 5861 मरीजों के स्वस्थ हाेने के बाद कोरोनामुक्त होने वालों की तादाद बढ़कर 6180871 हो गयी है, जबकि 158 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 134730 हो गया है।

Related Articles

Back to top button