उत्तर प्रदेशराष्ट्रीय

बनारसी साड़ियों की ऑनलाइन बिक्री

Banarasi-Saree-1इलाहाबादः भारतीय डाक विभाग ने बनारसी साड़ियों की ऑनलाइन बिक्री शुरू करने की पहल की है। यह पहल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी सहित अन्य क्षेत्रों के बुनकरों के लिए अच्छी मानी जा सकती है।डॉक विभाग के अधिकारियों के अनुसार, बनारसी परिधानों को देश-विदेश में पहुंचाने के लिए डाक विभाग ने स्नैपडील रिटेल ऑनलाइन कंपनी के साथ समझौता किया है, जिसके तहत एक ऑनलाइन पोर्टल बनाया गया है, जिसकी शुरुआत 25 दिसम्बर को होगी।डाक विभाग के इलाहाबाद परिक्षेत्र के निदेशक एस.के. यादव ने बताया कि बनारसी साड़ी व बुनकरों को एक मंच मुहैया कराया जा रहा है, जिससे उन्हें बिचौलियों से मुक्ति मिलेगी।
यादव ने बताया, “जो भी बुनकर या फर्म बनारसी वस्त्रों की ऑनलाइन बिक्री के इच्छुक हैं, वे प्रधान डाकघर में अपना पंजीयन करा सकते हैं। पंजीकृत व्यक्ति या फर्म से स्नैपडील के अधिकारी खुद मिलेंगे और उत्पाद का मूल्य तय करेंगे।”उन्होंने बताया कि विक्रय के लिए वस्तु का विवरण फोटो आदि वेबसाइट पर उपलब्ध कराया जाएगा। उत्पाद का आर्डर होते ही पंजीकृत व्यक्ति या फर्म को डाकघर के माध्यम से एक संदेश जाएगा। संबंधित उत्पाद को डाकघर लाकर स्पीड पोस्ट सेवा के माध्यम से खरीदार तक पहुंचाया जाएगा। बकौल यादव, “स्पीड पोस्ट से भेजने पर त्वरित और सुनिश्चित सेवा की गारंटी होगी। अग्रिम भुगतान पर ही उत्पाद को सौंपा जाएगा।” निदेशक के अनुसार, यह भारतीय डाक विभाग की एक महत्वाकांक्षी योजना है। इसके तहत बुनकरों से कोई भी शुल्क नहीं लिया जाएगा। इस योजना का उद्देश्य बुनकरों को अधिक से अधिक लाभ दिलाना व उपभोक्ताओं को उचित कीमत पर सही सामान उपलब्ध कराना है।

Related Articles

Back to top button